सरगुजा ओलंपिक : 12 खेलों में दिखेगा युवाओं का दम, 12 जनवरी तक पंजीयन का मौका
बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरगुजा ओलंपिक 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर चरणबद्ध तरीक
सरगुजा ओलंपिक : 12 खेलों में दिखेगा युवाओं का दम, 12 जनवरी तक पंजीयन का मौका


बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सरगुजा ओलंपिक 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित होगा, जिसमें जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे।

सरगुजा ओलंपिक 2025-26 के अंतर्गत एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी और कुश्ती सहित कुल 12 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एथलेटिक्स में 100, 200, 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो और रिले रेस शामिल होंगी। रस्साकशी प्रतियोगिता केवल महिला सीनियर वर्ग के लिए रखी गई है।

प्रतियोगिताएं दो आयु वर्गों में होंगी। जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष तक के प्रतिभागी और सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ी 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीयन करा सकते हैं। खेलों का आयोजन 15 से 18 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर, 22 से 25 जनवरी तक जिला स्तर पर तथा 28 से 31 जनवरी 2026 के बीच संभाग स्तर पर किया जाएगा।

सरगुजा ओलंपिक के तीनों चरणों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो, शील्ड और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। संभाग स्तर पर व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम स्थान पर 5000 रुपये तथा टीम स्पर्धा में 10000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। सरगुजा ओलंपिक के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रशासन, पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय