Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अमेठी, 06 जनवरी (हि.स.)। अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमेठी बाईपास पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी है। आमने-सामने हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि 9 बजे के करीब प्रतापगढ़ रोड स्थित बाईपास पर स्थित मां की रसोई रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी सवार तीन लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया। जहां पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेश तिवारी ने जांच के उपरांत दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मृतक युवकों की पहचान मोनू यादव (28) पुत्र राम अंजोर यादव निवासी बघवरिया मजरे कटरा फूल कुंवर, थाना अमेठी और दिग्विजय सिंह (40) पुत्र टीपी सिंह, निवासी एसडीएम कॉलोनी, थाना अमेठी के रूप में हुई। जबकि घायल युवक की पहचान शिवनाथ गुप्ता (30) पुत्र रामलाल निवासी तिवारीपुर मजरे कटर फूल कुंवर थाना अमेठी के रूप में हुई है।
कोतवाली अमेठी के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि मौके से फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। मृतक युवकों की लाश को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी