बलरामपुर : गणतंत्र दिवस 2026 को भव्य बनाने प्रशासन सक्रिय, तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय बलरामपुर में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 को गरिमामय और यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा
बलरामपुर : गणतंत्र दिवस 2026 को भव्य बनाने प्रशासन सक्रिय, तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित


बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय बलरामपुर में गणतंत्र दिवस समारोह 2026 को गरिमामय और यादगार बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।

संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष भी मुख्य समारोह में परेड, आकर्षक झांकियां, स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समारोह में देशभक्ति का माहौल बने।

बैठक के दौरान परेड एवं रिहर्सल की व्यवस्था, मंच और परिसर की साज सज्जा, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण प्रक्रिया, चिकित्सा सुविधा, पेयजल, सुरक्षा और अन्य आवश्यक इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से अपनी जिम्मेदारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और गणतंत्र दिवस समारोह को अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव और लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय