जींद में बिक रहा था नकली एशियन पेंट,मामला दर्ज
एशियन पेंट कंपनी के नुमाइंदों ने पकडा मामला
पिल्लूखेड़ा थाना।


जींद, 06 जनवरी (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली पेंट बेचने पर एक दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंगलवार को जानकारी देते हुए एशियन पेंट कपनी के नुमाइंदे दिल्ली निवासी राजेश ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी कि पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में एशियन पेंट के नाम से नकली पेंट लोगों को बेचा जा रहा है। पेंट की बाल्टी पर तो लोगो एशियन पेंट कंपनी का है लेकिन उसमें जो पेंट है, वह किसी और कंपनी का है। जिससे कंपनी को नुकसान भी पहुंच रहा है। इस मामले की जानकारी पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने उनके साथ पिल्लूखेड़ा मंडी में राकेश की दुकान पर दस्तक दी, जहां कंपनी की बाल्टियों में नकली पेंट बेचा जा रहा था।

दुकान पर रखी जब पांच पेंट बाल्टियों को जांचा गया तो वह नकली पाई गई। यह बाल्टियां एशियन कंपनी की नही थी। राकेश से जब बाल्टियों को लेकर जानकारी हासिल की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दुकानदार राकेश के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा