Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नूंह, 06 जनवरी (हि.स.)। नूंह पुलिस की विशेष टीम ने राजस्थान के एक हजार रुपये के इनामी बदमाश जाहुल को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश राजस्थान के चोपान की पुलिस स्टेशन में 6 अगस्त 2016 को दर्ज एक मामले में वांछित था। आरोपी पर सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी कार्य में बाधा, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार ,आबकारी अधिनियम तथा गौवंश संबंधी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस की सूचना पर बदमाश को राजस्थान की स्पेशल टीम तिजारा के हवाले कर दिया गया है। इस सफलता के लिए एक हजार रुपये का इनाम भी निर्धारित था, जिसे पुलिस ने सफलतापूर्वक हासिल किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराधियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है। विभिन्न टीमों के माध्यम से दूसरे राज्यों के वांछित अपराधियों को ट्रेस कर उन्हें संबंधित पुलिस को सौंपा जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान के इस एक रुपये इनामी बदमाश को नूह पुलिस ने पकड़कर राजस्थान पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन हॉटस्पॉट जैसी पहलों के तहत अपराध पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया