जगदलपुर : धान की रि‍साइक्लिंग,राइस मिल सील, धान के साथ पिकअप जब्त
जगदलपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। जिले के बकावंड क्षेत्र के लक्ष्मी गणेश राइस मिल ग्राम मूली से धान की अवैध रि‍साइक्लिंग किए जाने पर मिल को सील कर दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बकावंड के अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीष वर्मा ने बत
धान की रीसाइक्लिंग पर किया गया राइस मिल सील


जगदलपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। जिले के बकावंड क्षेत्र के लक्ष्मी गणेश राइस मिल ग्राम मूली से धान की अवैध रि‍साइक्लिंग किए जाने पर मिल को सील कर दिया गया है।

इस पूरी कार्यवाही की जानकारी देते हुए बकावंड के अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि, जांच दल ने जब मिल के दस्तावेजों को खंगाला, तो कांटा पंजी में वाहन क्रमांक को धान सहित तौलने के स्पष्ट साक्ष्य प्राप्त हुए । दस्तावेजों में मिली यह जानकारी मिल से धान रि‍साइकिल किए जाने की पुष्टि करने के लिए पर्याप्त थी। जांच के दौरान राइस मिल के पार्टनर अमित गुप्ता मौके पर उपस्थित थे। नियमों के उल्लंघन और साक्ष्य मिलने के बाद प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए अग्रिम जांच तक मिल में भंडारित 3000 क्विंटल धान और 870 क्विंटल चावल के साथ राइस मिल को सील कर दिया गया है। प्रशासन की यह कार्रवाई केवल मिल परिसर तक ही सीमित नहीं रही । जांच में जिस वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 0804 का उल्लेख मिला था, उसे ग्राम मूली में रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर वहां से तौल पत्रक की प्रति भी बरामद हुई, जो इस अवैध गतिविधि का पुख्ता प्रमाण था । अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 27.60 क्विंटल धान के साथ उक्त वाहन को जब्त कर बकावंड थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे