Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पुलवामा, 06 जनवरी (हि.स.)।
पुलवामा पुलिस ने आज लिटर में नाका चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका और उसमें से लाखों की हेरोइन जैसी मादक सामग्री बरामद की। इस अभियान के दौरान पंजीकरण संख्या जेके22बी-3175 वाले एक ट्रक को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई जिसमें से 263 ग्राम हेरोइन जैसी मादक सामग्री बरामद हुई।
वाहन चालक अथर मकबूल गनी पुत्र मकबूल अहमद गानी निवासी वाघामा बिजबेहरा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। अपराध में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। तदनुसार एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 21 के तहत संबंधित पुलिस स्टेशन में केस संख्या 03 2026 दर्ज की गई है और प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत और गंतव्य का पता लगाने तथा इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
पुलवामा पुलिस मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने के अपने दृढ़ संकल्प को दोहराती है और जनता से समाज को नशामुक्त रखने के लिए जानकारी साझा करके सहयोग करने की अपील करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA