बरेली में बकाये कर पर सख्ती, 13 भवन सील, 9.14 लाख रुपये वसूले
बरेली, 06 जनवरी (हि.स.) । नगर निगम, बरेली ने बकाया सम्पत्ति कर की वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को जोन-02 और जोन-03 में सीलिंग की कार्रवाई की। निर्धारित समयावधि में कर जमा न करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई, जिसके दौरा
बकाया सम्पत्ति कर वसूली अभियान के तहत नगर निगम की टीम द्वारा जोन-02 व जोन-03 में भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई करती हुई।


बकाया सम्पत्ति कर वसूली अभियान के तहत नगर निगम की टीम द्वारा जोन-02 व जोन-03 में भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई करती हुई।


बरेली, 06 जनवरी (हि.स.) । नगर निगम, बरेली ने बकाया सम्पत्ति कर की वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार को जोन-02 और जोन-03 में सीलिंग की कार्रवाई की। निर्धारित समयावधि में कर जमा न करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई, जिसके दौरान कुल 9 लाख 14 हजार 182 रुपये नगर निगम कोष में जमा कराए गए।

जोन-02 में शाहदाना, नौमहला सिविल लाइन और शाहबाद क्षेत्र के छह भवनों को सील किया गया। इनमें नरेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र सनाध, जाहिदा खातून, इसरार हुसैन और अनवर हुसैन की सम्पत्तियां शामिल रहीं। इस जोन से कुल 6 लाख 7 हजार रुपये की वसूली हुई। वहीं जोन-03 में सहसवानी टोली, कसाई टोली, संजयनगर, हरूनगला और तुलाशेरपुर क्षेत्र में सात भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। खुदा बख्श, अब्दुल साजिद, बलवीर सिंह, प्रेम यादव, रिंकी यादव, सरदार जी ट्रेडर्स, राजीव राणा और धनपत सिंह की सम्पत्तियां सील की गईं। इस जोन से 3 लाख 7 हजार 182 रुपये की वसूली दर्ज की गई।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के. द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम की आय का प्रमुख स्रोत सम्पत्ति कर है और इससे शहर की सफाई, सड़क, प्रकाश व अन्य नागरिक सुविधाओं का संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद जो भवन स्वामी कर जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पी.के. द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि बकाया सम्पत्ति कर की वसूली के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी भवन व सम्पत्ति स्वामियों से अपील की कि वे समय रहते अपना बकाया कर जमा कर नगर निगम के विकास कार्यों में सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार