Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बार एसोसिएशन के प्रधान व अन्य ने लिया प्रबंधों का जायजा हिसार, 06 जनवरी (हि.स.)। भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के हांसी न्यायिक परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। न्यायिक परिसर भवन के सामने विशाल मंच तैयार किया जा रहा है, वहीं पूरे परिसर को भव्य रूप देने के लिए सजावट के कार्य भी किया जाएगा। बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापड़िया ने मंगलवार काे वकीलों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रही तैयारियों का जायजा लिया और प्रबंधों को लेकर आवश्यक सुझाव भी दिए। बार एसोसिएशन के प्रधान पवन रापड़िया ने बताया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत के हांसी आगमन पर उनका भव्य और शानदार स्वागत किया जाएगा। इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला सचिवालय परिसर की मुख्य सड़क से सटे गेट को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा, वहीं प्रवेश द्वार से लेकर न्यायिक परिसर भवन तक फूलों की सुंदर सजावट की जाएगी।पवन रापड़िया ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश के हांसी आगमन को लेकर सभी न्यायाधीशों तथा बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल है। यह कार्यक्रम न केवल हांसी के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यक्रम को गरिमापूर्ण एवं यादगार बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर