पुलिस दिवस का आयोजन 16 अप्रैल को
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस द्वारा पुलिस दिवस 2026 का आयोजन 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर सहित समस्त रेंज एवं जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला 15 अप्रैल 2026 से प्रारंभ होगी। पुलिस दिवस के सफल एवं व्यव
पुलिस दिवस का आयोजन 16 अप्रैल को


जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान पुलिस द्वारा पुलिस दिवस 2026 का आयोजन 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर सहित समस्त रेंज एवं जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला 15 अप्रैल 2026 से प्रारंभ होगी।

पुलिस दिवस के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न समन्वय एवं आयोजन समितियों का गठन किया गया है। जो परेड, सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता, बैंड प्रदर्शन, प्रचार-प्रसार एवं अतिथि प्रबंधन सहित सभी गतिविधियों का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करेंगी।

इस मौके पर राजस्थान पुलिस अनुशासन, सेवा और जन सुरक्षा के प्रति अपने अडिग संकल्प के साथ पुलिस दिवस का आयोजन कर पुलिस बल के योगदान को सम्मानित करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश