बलरामपुर : प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से बदली तस्वीर, राजपुर में घर बना बिजली उत्पादक
बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले में आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इसी योजना का लाभ उठाकर नगर पंचायत राजपुर के निवासी करम साय ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया ह
किसान की फाेटाे।


बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले में आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इसी योजना का लाभ उठाकर नगर पंचायत राजपुर के निवासी करम साय ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है, जिससे उनका घर पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा है।

करम साय के अनुसार, सोलर पैनल लगने के बाद बिजली बिल की चिंता पूरी तरह खत्म हो गई है। पहले हर महीने हजारों रुपये का बिल भरने का दबाव रहता था, लेकिन अब न सिर्फ घर की जरूरत की बिजली खुद पैदा हो रही है, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी हो रही है। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिली है।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाया गया सोलर प्लांट नेट मीटरिंग व्यवस्था से विद्युत ग्रिड से जुड़ा हुआ है। आवश्यकता से अधिक उत्पादित बिजली सीधे ग्रिड में चली जाती है, जिसके बदले उपभोक्ता को भुगतान मिलता है। इससे बिजली उपभोक्ता अब सिर्फ खर्च करने वाला नहीं, बल्कि बिजली उत्पादक भी बन गया है।

करम साय ने योजना के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना आम नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रही है और साथ ही आर्थिक सशक्तिकरण का मजबूत माध्यम भी साबित हो रही है। यह पहल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ-साथ भविष्य की सुरक्षित और सस्ती बिजली व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय