Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूछताछ के लिए आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर
हिसार, 06 जनवरी (हि.स.)। ठगी एवं संगठित अपराधों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान
के तहत बरवाला पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले
में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान जींद जिले के पीपलथा निवासी राजेश
के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में गांव सरसौद निवासी प्रार्थियों ने
शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने बीएसएफ व सीटीयू चंडीगढ़ में नौकरी लगवाने
का झांसा देकर उनसे कुल 4 लाख 70 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से ठग लिए।
आरोपियों द्वारा नौकरी का फर्जी जॉइनिंग लेटर भी भेजा गया तथा बाद में पैसे व नौकरी
की मांग करने पर जान से मारने की धमकियां दी गईं।
शिकायत पर बरवाला थाना में 21 अक्टूबर
2024 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पीपलथा निवासी आरोपी राजेश कुमार
को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
गया है, ताकि अन्य आरोपियों, ठगी की रकम तथा अन्य आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ
की जा सके। इस मामले में एक महिला आरोपी सुदेश को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत
में भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे
हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर