सुकमा : नवीन कैम्प गोगुंडा क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्र‍ियां बरामद किया
सुकमा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नवीन कैम्प गोगुंडा से जिला पुलिस बल सुकमा की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गोगुंडा के आस-पास जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए। अभियान के दौरान
नवीन कैम्प गोगुंडा क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सली डंप किया बरामद


सुकमा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नवीन कैम्प गोगुंडा से जिला पुलिस बल सुकमा की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम गोगुंडा के आस-पास जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए। अभियान के दौरान ग्राम गोगुंडा के जंगल पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे बड़ी मात्रा में डम्प आर्म्स एम्युनेशन, विस्फोटक, एवं दैनिक उपयोगी सामग्री सहित अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। इस प्रकार सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा नक्सलियों के मंसूबों को विफ़ल कर दिया गया।

नक्सलियों के बरामद डम्प सामाग्रियों में - 1. देशी कट्टा 1 नग, 2. .315 रायफल का जिंदा राउंड 6 नग, 3. .303 के जिंदा राउंड 5 नग चार्जर में भरा हुआ, 4. 12 बोर जिंदा राउंड (प्लास्टिक)2 नग, 5. टेलिस्कोप (डे-विजन एसएसआर)01 नग, 6. गन पाउडर (काला- सफेद) लगभग 8 किलो ग्राम, 7. जिलेटिन रड 10 नग, 8. इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 3 नग, 9. नकली वर्दी 4 नग, 10. कॉर्डेक्स वायर लगभग 20 मीटर, 11. बिजली तार 2 बंडल, 12. सेट चार्जर 5 नग, 13. मोटोरोला वॉकी ऑकी बैटरी 1 नग, 14. वायरलेस एंटीना 1 नग, 15. मल्टीमीटर 1 नग, 16. कैलकुलेटर 1 नग, 17. स्विच 13 नग, 18. रायफल स्लिंग 1 नग, 19. पिट्ठू, 20. पोच, 21. नक्सल साहित्य, 22. स्टील टिफिन 1 नग, 23. ड्रम 2 नग, 24. काला कपड़ा लगभग 30 मीटर, 25. अन्य भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे