निकाय चुनाव में विलम्ब के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन
धनबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा निकाय चुनाव कराने में विलम्ब के खिलाफ भाजपा अब सड़कों पर उतर आयी है। चुनाव की तिथि की अविलम्ब घोषणा करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने, बैलेट पेपर की जगह चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किये जाने की मांग को लेकर धनब
नगर निगम कार्यालय के समीप धरना देते भाजपाई


धनबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा निकाय चुनाव कराने में विलम्ब के खिलाफ भाजपा अब सड़कों पर उतर आयी है। चुनाव की तिथि की अविलम्ब घोषणा करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने, बैलेट पेपर की जगह चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किये जाने की मांग को लेकर धनबाद के भाजपाइयों ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया।

धरना में विशेष रूप से पूर्व सांसद पीएन सिंह, धनबाद झरिया और बाघमारा विधायक भी उपस्थित हुए। इस धरना कार्यक्रम में भाजपाइयों ने हेमंत सरकार को घेरा। पूर्व सांसद पीएन सिंह ने मिडिया को बताया कि हेमंत सरकार लोकतान्त्रिक व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। निकाय चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का प्रयोग करना सरकार की मंशा पर भी संदेह पैदा करता है।

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि लोक सभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही निकाय चुनाव भी निश्चित रूप से दलीय आधार पर ही कराया जाना चाहिए।

विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से नगर निगम का चुनाव लंबित है। इस वजह से चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग मायूस हैं चुनाव नहीं होने से विकास के कार्य भी ठप हैं। इस धरना के माध्यम से एक स्वर से बात निकली कि सरकार भाजपा के बातों को गंभीरता से नहीं लेती है तो आंदोलन और उग्र होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा