Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 06 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने बांग्लादेश में जारी हिन्दुओ पर हमलों के विरोध में आज जम्मू में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा बांग्लादेश का झंडा फूंका।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने 'बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो शेख हसीन समेत बांग्लादेशियों को वापिस भेजो कटरपंथियों पर सर्जिकल स्ट्राइक करो' प्लेकार्ड पकड जोरदार प्रदर्शन किया। साहनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। पिछले 18 दिनों में 6 हिंदुओं की निर्मिम हत्या हो चुकी है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। विधवा हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है। साहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुप्पी तोड बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाए।
पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश के कटरपंथियों पर भी जोरदार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता