Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिला प्रशासन के सहयोग से एक मूक बालक को सकुशल परिजनों से मिलवाया गया। बरामद बच्चे को चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा सुरक्षा एवं देखरेख हेतु वात्सल्या धाम बाल गृह में पहुंचाया गया था। तत्पश्चात जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बालक की पहचान सुनिश्चित करने एवं आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस क्रम में जिला परियोजना पदाधिकारी (यूआईडी) से संपर्क कर चितरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित स्थाई आधार केंद्र में बालक का आधार पंजीकरण कराया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि बालक का आधार पंजीकरण पूर्व में ही किया जा चुका था। इसके उपरांत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा बालक से संबंधित आधार विवरण उपलब्ध कराया गया।
प्राप्त विवरण के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि बालक बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है। तत्पश्चात उसके परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया। मंगलवार को बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग शंकर प्रसाद, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपा कुमारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य अमन कुमार टोप्पो, डीपीओ (यूआईडी) आरती पंकज आदि मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश