Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--महापौर ने पंचकोसी परिक्रमा यात्रा का किया स्वागत
प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज की प्राचीन परम्परा अंतर्गत निकलने वाली पंचकोसी परिक्रमा यात्रा का स्वागत एवं सम्मान का आयोजन एडीसी कॉलेज कीडगंज चौराहे पर स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को किया गया।
इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने पंचकोसी यात्रा में शामिल महंत हरी गिरी महाराज के साथ आए सभी सैकड़ों साधु संतों का पुष्प वर्षण कर स्वागत किया और उनके चरण वंदन करते हुए अभिनंदन किया। तत्पश्चात् सभी संतों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और माता जानकी जी की पूजन अर्चन, दर्शन एवं आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि पंचकोसी परिक्रमा यात्रा प्रयागराज की माघ मेले की प्राचीन परम्परा रही है। जो सनातन धर्म और आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है। इस यात्रा के माध्यम से हमारे साधु संतों द्वारा समस्त विश्व की कल्याण की कामना की जाती है।
संचालन राजेश केसरवानी एवं सुभाष वैश्य ने किया। इस दौरान पूर्व सांसद विनोद सोनकर, पूर्व पार्षद प्रभाकर मिश्रा गिरी बाबा, भाजपा काशी क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के मंत्री सैफुल्ल अब्बास, राजेश केसरवानी, टी एन दीक्षित, रूपेश कुशवाहा, विवेक अग्रवाल, सुशील जैन, प्रमोद मोदी, पार्षद आकाश सोनकर, मुकेश कसेरा, रुद्रसेन जायसवाल, राजन शुक्ला, किशन चंद्र जायसवाल, दिलीप केसरवानी, विष्णु त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, नरेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, अमरेश जायसवाल आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे और साधु संतों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र