Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--विजेता टीम को 51000 रुपये, ट्राफी देकर किया गया सम्मानित
हमीरपुर, 06 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मुस्करा विकासखण्ड के खड़ेही लोधन गांव स्थित गंगा सागर स्टेडियम में चल रहे खड़ेही लोधन क्रिकेट टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को मऊरानीपुर व बाँदा टीम के बीच खेला गया। जिसमें मऊरानीपुर की टीम ने बांदा की टीम को 24 रनों से पराजित कर खड़ेही लोधन का फाइलन मैच जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीम को कमेटी द्वारा निर्धारित शील्ड व अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन के गंगा सागर स्टेडियम बीते 28 दिसम्बर से शुरू हुए खड़ेही लोधन क्रिकेट टूर्नामेंट कप प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लेकर खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश भदौरिया के पुत्र आदित्य भदौरिया ने फाइनल मैच खेलने आये खिलाड़ियों से उनका परिचय लेकर शुरुआत कराई। इसके बाद मऊरानीपुर की टीम के कप्तान आयर्न ठाकुर ने पहले टॉस जीतकर कमेटी द्वारा निर्धारित 16 ओबरो में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 159 रनों के लक्ष्य रखा। जिसमें जीसान ने 4 छक्का, 7 चौका लगाए, प्रशांत ने 6 छक्का व 4 चौका लगाते हुए अपनी टीम का सहयोग किया। जवाब में मैच खेलने उतरी बांदा की टीम के खिलाड़ियों के द्वारा 16 ओवरों में महज 134 रन बनाकर सिमट गई। बाँदा टीम के खिलाड़ी अन्नू ने 50 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेली।
मऊरानीपुर टीम के खिलाड़ी जीसान को मैन आफ दा मैच व बांदा टीम के कप्तान अन्नू को मैन आफ़ दा सीरीज देकर नवादा गया कार्यकम के विशिष्ट अतिथि बलराम सिंह राजपूत पूर्व प्रधानाचार्य, वीरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,अरविन्द राजपूत समाजसेवी, आत्माराम राजपूत शिक्षक, शारदा राजपूत शिक्षक, मनोज वर्मा,पवन राजपूत,सत्तीदीन,डॉ रामपाल राजपूत,सुजीत रामकुमार ने कमेटी द्वारा निर्धारित पुरुस्कार इक्यावन हजार रुपये व ट्राफी विजेता टीम मऊरानीपुर व पच्चीस हजार पांच सौ रुपये व ट्राफी उपविजेता टीम बांदा की टीम को एवम अन्य पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हजारों दर्शकों की भीड़ रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा