Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लखनऊ,06 जनवरी (हि.स.)। जनपद सुल्तानपुर में तैनात खान निरीक्षक पंकज कुमार को पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने में विफल होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। यह जानकारी मंगलवार काे सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के बहुत सख्त निर्देश विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये गये हैं और कहीं भी किसी भी स्तर पर कोई विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उप खनिजों के अवैध खनन या अवैध परिवहन मे संलिप्त पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन