Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम पंचायत बरदेला में वीर हेड कांस्टेबल रहे बलिदानी बुधराम कोरसा की मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने करते हुए आज मंगलवार काे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि बलिदानी बुधराम कोरसा का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका साहस, समर्पण और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का दायित्व है कि शहीदों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ा रहे और उनके सम्मान को बनाए रखे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर बलिदानी बुधराम कोरसा की शहादत को नमन किया तथा उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों के कारण ही आज समाज सुरक्षित है, और शांति बनी हुई है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल सिंह पावर, लव कुमार रायडू, मंडल अध्यक्ष चिन्नाराम तेलम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती दासरी कोरसा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र लेकाम, सोनू बघे सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान बलिदानी की वीरता और संघर्ष पर प्रकाश डाला गया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि शहीद बुधराम कोरसा की स्मृति में स्थापित यह मूर्ति आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा और कर्तव्यपरायणता का संदेश देती रहेगी। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे