Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। पंचकोशी यात्रा सनातन परंपरा, आध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने वाली महान परंपरा है। परम पूज्य श्री हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में संत–महात्माओं का प्रयागराज आगमन नगर के लिए सौभाग्य की बात है। यह बात मंगलवार को माघ मेला में संगम तट से शुरू हुई पंचकोशी के दूसरे दिन संत-महात्माओं का स्वागत करने के बाद प्रयागराज महापौर गणेश केसरवानी ने कहा।
उन्होंने कहा कि संतों का सान्निध्य समाज को सकारात्मक दिशा एवं संस्कार प्रदान करता है। पंचकोशी यात्रा में पधारे पूज्य साधु–संत महात्माओं का महापौर गणेश केसरवानी ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री एवं जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक परम पूज्य श्री महंत हरि गिरि महाराज के पावन नेतृत्व में आयोजित प्रयागराज पंचकोशी यात्रा के अंतर्गत नगर में पधारे पूज्य साधु–संत महात्माओं का कीडगंज ए.डी.सी. चौराहा स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्रद्धा, सम्मान और गरिमा के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने संत–महात्माओं का माल्यार्पण एवं पुष्पवर्षा करते हुए आत्मीय स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत पूज्य साधु–संत महात्माओं ने श्री राम जानकी मंदिर में विधिवत दर्शन किए तथा प्रभु श्री राम एवं माता जानकी को भोग अर्पित किया। मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, आरती एवं भजन–कीर्तन से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया। संत–महात्माओं ने नगर, प्रदेश एवं राष्ट्र की सुख–समृद्धि, शांति और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर अखाड़ा परिषद से जुड़े साधु–संत, धर्माचार्य, मंदिर समिति के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संत–महात्माओं के आशीर्वचन एवं नगर कल्याण की मंगलकामनाओं के साथ हुआ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद विनोद सोनकर , गिरी शंकर प्रभाकर गिरी बाबा, पार्षद मुकेश लारा, पार्षद रूद्रसेन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, टी.एन. दीक्षित, राजेश केसरवानी, प्रमोद जायसवाल मोदी, सुभाष वैश्य, मनोज मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, विष्णु त्रिपाठी, मनीष केसरवानी, रूपेश कुशवाहा, हरीश केसरवानी, कुलदीप गोस्वामी, राजन शुक्ला, राजू ठाकुर, दिलीप केसरवानी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल