फतेहाबाद : पिकअप चालक से लूट का आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे बाईपास पर पिकअप चालक के गले पर कापा लगाकर लूटपाट का समाचार है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक
फतेहाबाद। पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए युवक।


फतेहाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। नेशनल हाइवे बाईपास पर पिकअप चालक के गले पर कापा लगाकर लूटपाट का समाचार है। थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने लूट की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को थाना शहर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि जसविंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी हिजरावां कलां, जिला फतेहाबाद जोकि पेशे से पिक-अप चालक, ने चौकी गुरुनानकपुरा में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 4 जनवरी की रात वह अपनी पिक-अप गाड़ी में तूड़ा लोड कर अपने गांव से महेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था। जब वह रतिया पुल बाइपास सर्विस रोड, हिसार-सिरसा रोड के समीप पहुंचा, तो एक काली मोटरसाइकिल 4 पर सवार तीन युवकों ने उसकी गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया। आरोप है कि तीनों युवकों में से एक ने अपने हाथ में लोहे का कापा लेकर प्रार्थी के गले पर लगा दिया, जबकि दूसरे आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर पैसे व कीमती सामान मांगा। डर के कारण प्रार्थी ने अपना पर्स दे दिया, जिसमें से लगभग 2500 रुपये की नकदी लूट ली गई। शिकायत के आधार पर 5 जनवरी को धारा 309(4) बीएनएस के तहत थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों प्रमोद पुत्र सुभाष निवासी कीर्ति नगर, फतेहाबाद तथा दिलदार पुत्र मक्खनलाल निवासी इंद्रपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लोहे का कापा बरामद किया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा