Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ, 06 जनवरी (हि.स.)। जीडीसी कठुआ इलेवन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मंगलवार खेले गए कठुआ प्रशासनिक कप क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में पीडब्ल्यूडी इलेवन पर 29 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर जीडीसी कठुआ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और संयमित और अनुशासित तरीके से अपनी पारी की नींव रखी। गौतम सिंह ने 29 रनों की शानदार पारी खेलकर पारी को संभाला। उन्हें जैद का 27 रनों का ठोस समर्थन मिला, जबकि पंकज ने 16 रन बनाए। अरविंद ने भी 12 रन जोड़े और जीडीसी कठुआ ने 105 रनों का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। पीडब्ल्यूडी इलेवन के लिए अरुण, सुरिंदर और मुकेश ने लगातार गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट लिए।
जवाब में पीडब्ल्यूडी इलेवन को जीडीसी कठुआ के मजबूत और सुव्यवस्थित गेंदबाजी आक्रमण के सामने लय हासिल करना मुश्किल लगा। हालांकि पंकज सिंह (14), सुरिंदर (13) और अमित (16) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन साझेदारियों की कमी ने लक्ष्य का पीछा करने में बाधा डाली और अंततः टीम 76 रनों पर ऑल आउट हो गई। बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए जीडीसी कठुआ इलेवन ने 29 रनों से मैच जीत लिया। गौतम सिंह को उनकी 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जो टूर्नामेंट में जीडीसी कठुआ के बढ़ते आत्मविश्वास और मजबूत फॉर्म को दर्शाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया