उपमुख्य सचेतक ने किया हिमाचल प्रदेश के पहले स्वचलित परीक्षण स्टेशन का निरीक्षण
धर्मशाला, 06 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानियां ने मंगलवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गाहलियां में लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्वचलित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का निरीक्षण
एटीएस का निरीक्षण करते हुए उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया।


धर्मशाला, 06 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानियां ने मंगलवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गाहलियां में लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्वचलित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का निरीक्षण किया। यह स्वचलित परीक्षण स्टेशन लगभग 40 कनाल भूमि पर निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वचलित परीक्षण स्टेशन का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

केवल सिंह पठानिया ने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश का पहला स्वचलित परीक्षण स्टेशन है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इस परियोजना की स्थापना में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और इसे समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वचलित परीक्षण स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को वाहनों की फिटनेस जांच में सुविधा मिलेगी और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। यह स्टेशन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा, जिससे वाहन जांच की प्रक्रिया सुरक्षित, त्वरित और भरोसेमंद बनेगी।

उन्होंने बताया कि एटीएस के बनने से एलएमवी और एचएमवी वाहनों की फिटनेस जांच के लिए अब किसी विशेष दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे वाहन मालिकों का व्यवसाय निर्बाध रूप से चलता रहेगा। एटीएस में वाहन की रिपोर्टिंग से लेकर जांच पूर्ण कर बाहर निकलने तक की पूरी प्रक्रिया 20 मिनट से भी कम समय में पूरी होगी। यहां वाहन मालिकों एवं ऑपरेटरों के लिए एक सुसज्जित प्रतीक्षा लाउंज की भी सुविधा उपलब्ध होगी। वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र ऑनलाइन वाहन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया