Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चतरा, 06 जनवरी (हि.स.)। चतरा जिले में दूसरे दिन भी जंगली हाथी ने पत्थलगडा के कई गांव में व्यापक क्षति पहुंचाई है। शाम होते ही हाथी का आतंक पत्थलगडा और सिमरिया प्रखंड के सीमावर्ती गांव में देख रहा है। भोजन की तलाश में हाथी जंगल से गांव की ओर पहुंच जा रहा है। आज कोदवारी में समुंदर भुइयां, गुड्डू देवी का घर क्षतिग्रस्त करने के बाद हाथी दूंबी पंचबहनी तरी खेत में आलू, गोभी, केला सहित अन्य फसलों को नष्ट करने के बाद कोदवारी प्राथमिक विद्यालय का खिड़की और दरवाजा तोड़कर मध्याह्न भोजन का चावल और दाल चट कर गया। उसके बाद कुबा गांव में फसलों को रौंदने के बाद केंदुआ बागी में तीन जानवरों को पटक दिया। इस घटना में वकील दांगी दो गाय को मार दिया और कृष्णा दांगी के मवेशी को घायल कर दिया। रमन दांगी के मुर्गी फार्म को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और यहां रखें मुर्गी के दाना को नुकसान पहुंचाया। आसपास के ग्रामीण ढोल बाजे के साथ हल्ला मचाते हुए हाथी को बगल के जंगल तक खदेड़ दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी