Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के निर्देश पर शहर के विभिन्न कॉरपोरेट कार्यालयों में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया और इसे रिलायंस के सहयोग से संचालित किया गया।
अभियान के दौरान आईडीबीआई बैंक क्षेत्रीय कार्यालय मेन रोड, रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय (कचहरी परिसर) सहित अन्य प्रमुख कॉरपोरेट संस्थानों में कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इसमें हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग, नशे में ड्राइविंग से बचाव, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवरस्पीडिंग के दुष्परिणाम और गुड समैरिटन कानून जैसे विषयों पर चर्चा की गई। कर्मचारियों को यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की शपथ भी दिलाई गई।
अभियान के दौरान प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी पुस्तकें भी वितरित की गईं। मौके पर जिला रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, तकनीकी सहायक अभय कुमार, रिलायंस निदेशक आशुतोष द्विवेदी, बैंक अधिकारी ऋषि गुप्ता और रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar