Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पलामू, 06 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के पलामू जिले में मोहम्मदगंज-जपला मुख्य पथ पर मंगलवार को दो ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
यह सड़क हादसा सोनबरसा नाग बाबा बायो पेट्रोल पंप के पास हुआ। दुखद है कि मृतक रवि कुमार (30) के 80 वर्षीय चाचा गणेश दास का निधन भी आज ही हुआ और उनका अंतिम संस्कार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, रवि कुमार जपला भट्टी मोड़ का निवासी था और ऑटो चालक के रूप में सवारियों को ले जा रहा था। इसी दौरान मोहम्मदगंज के राजू मेहता के ऑटो से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
टक्कर से बचने के प्रयास में पीछे से आ रही एक कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि कार में सवार अन्य सात यात्रियों को भी चोटें आईं। ऑटो में सवार प्रियंका कुमारी (16) और रंजन कुमार (24) भी घायल हुए। सभी घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मदगंज थाना के एएसआई कयामुद्दीन अंसारी, प्रद्युम्न पासवान और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
परिवार ने रवि की असामयिक मौत से गहरा सदमा व्यक्त किया। एक ही दिन में चाचा और भतीजे की मौत से गांव में मातम फैल गया है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार