राशि खर्च के साथ अधिकारी योजनाओं का कराएं क्रियान्वयन : मंत्री
रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को पशुपालन निदेशालय, हेसाग स्थित विभागीय सभागार में विभाग के खर्च को लेकर समीक्षा बैठक की। मौके पर मंत्री ने कहा कि विभाग का, सिर्फ विभागीय कार्य योजनाओं में राशि खर्च करना उद्
बैठक में मंत्री शिल्‍पी नेहा तिर्की सहित अन्‍य


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को पशुपालन निदेशालय, हेसाग स्थित विभागीय सभागार में विभाग के खर्च को लेकर समीक्षा बैठक की।

मौके पर मंत्री ने कहा कि विभाग का, सिर्फ विभागीय कार्य योजनाओं में राशि खर्च करना उद्देश्य नहीं है, बल्कि योजना की उपयोगिता और उसका क्रियान्वयन भी बेहद जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्‍होंने अधिकारियों से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रयास करें कि विभाग की ओर से चल रही योजनाएं समय सीमा के अंदर धरातल उतरें और इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को मिले। इसे लेकर अधिकारियों को अपनी जवाबदेही का निर्वहन करना होगा।

मंत्री ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष का अंतिम तिमाही चल रहा है। ऐसे वक्त में निदेशालय से लेकर जिला स्तर को दिए गए लक्ष्य की समीक्षा करते हुए काम करने की जरूरत है। विभाग का उद्देश्य योजना के तहत राशि खर्च करना ही नहीं है बल्कि योजना की उपलब्धता, उपयोगिता के साथ बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना भी जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को खर्च की रफ्तार बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के तहत काम करने काे कहा।

मंत्री ने अधिकारियों से आगामी बजट के लिए बेहतर योजना का प्रस्ताव जल्द से जल्द देने का भी निर्देश दिया। साथ ही कृषि, उद्यान और भूमि संरक्षण विभाग की एक-एक योजना की जमीनी हकीकत को जाना और जरूरी निर्देश दिया।

बैठक में जिला स्तर पर तय योजना के लक्ष्य की समीक्षा की गई।

बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी, विशेष सचिव गोपालजी तिवारी, प्रदीप हजारे, निदेशक भोर सिंह यादव, आदित्य कुमार आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar