Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के कर्णधार सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था ने एक नवजात शिशु के इलाज के लिए आर्थिक मदद की है। गिरिडीह के माथा टोली निवासी चंदन हाजरा के नवजात बच्चे का जन्म के साथ ही स्वास्थ्य सामान्य नहीं था। बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। कई अस्पतालों में इलाज के बाद बच्चे को रांची स्थित रानी चिल्ड्रन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आर्थिक परेशानी को देखते हुए शिशु के पिता चंदन हाजरा ने कर्णधार सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था से संपर्क किया। मामले की जानकारी मिलते ही संस्था की ओर से शिशु के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी गई।
मौके पर संस्था अध्यक्ष जयदीप सोनी, राकेश कुमार, विकास वर्मा, सूरज देखा, जितेंद्र कुमार और जयप्रकाश उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश