Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी सिंहभूम, 06 जनवरी (हि.स.)। मानगो फ्लाइओवर के नीचे जलनिकासी के लिए बनाए जा रहे नए नाले की मौजूदा चौड़ाई और गहराई को बढ़ाया जाएगा। यह निर्णय जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के मंगलवार को किए गए निरीक्षण के बाद पथ निर्माण विभाग ने लिया है।
स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि फ्लाइओवर के नीचे बन रहा नाला अपेक्षाकृत कम गहराई और चौड़ाई का है, जिससे बारिश के दिनों में पानी निकलने में परेशानी हो सकती है। शिकायत के बाद विधायक सरयू राय मौके पर पहुंचे और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अभियंताओं के साथ नाले का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि यदि नाले की क्षमता बढ़ाई नहीं गई, तो जलजमाव की समस्या बनी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि फ्लाइओवर निर्माण के बाद पुराने जलनिकासी मार्ग को नए नाले से जोड़कर पानी को सीधे नदी तक पहुंचाना आवश्यक है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विधायक की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि सभी जरूरी आंकड़ों का विश्लेषण कर दो-तीन दिनों के भीतर नाले की गहराई और चौड़ाई बढ़ाने का निर्णय लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, कनीय अभियंता जिया उल हक, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, अशोक चौहान सहित कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक