Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-झारखंड में सैनिक कल्याण पर जोर, राज्यपाल ने युद्ध स्मारक और सैनिक शिक्षा केंद्र के विकास के दिए निर्देश
रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक भवन में सैनिक कल्याण निदेशालय की 17वीं प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों और शहीदों के आश्रितों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ हर कदम उठाना अनिवार्य है।
राज्यपाल ने दीपाटोली स्थित झारखंड युद्ध स्मारक को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद लांसनायक अल्बर्ट एक्का के पैतृक ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने पर भी बल दिया और इस संबंध में शीघ्र भ्रमण करने की बात कही।
बैठक में गोड्डा में सैनिक विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भी रखा गया और शहीदों के आश्रितों को दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि पर विमर्श किया गया। राज्यपाल ने अग्निवीरों की संख्या का आकलन करने और उन्हें राज्य पुलिस बल एवं अन्य सेवा क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने पर भी निर्देश दिए।
राज्यपाल ने यह भी कहा कि सैनिकों के अवकाश के दौरान उनके लंबित निजी या प्रशासनिक कार्यों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनजातीय युवाओं के लिए समर्पित प्रशिक्षण केंद्र खोलने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें सैन्य सेवाओं में बेहतर अवसर मिल सकें।
बैठक में सैनिक कल्याण से जुड़े सैनिक मार्केट और सैनिक थियेटर के पुनर्निर्माण एवं विकास, और झारखंड में ईएसएम कॉर्पोरेशन फंड को अन्य राज्यों के मॉडल के अनुसार प्रभावी बनाने पर भी चर्चा हुई।
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अविनाश कुमार, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी, गृह एवं कारा विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना दादेल, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, जीओसी 23 इन्फैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल सज्जन सिंह मान सहित वरीय सैन्य अधिकारी और निदेशालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक ने झारखंड में सैनिक कल्याण, पूर्व सैनिकों के अवसर सृजन और शहीद परिवारों के कल्याण को नई दिशा देने की रणनीति तैयार करने का मार्ग प्रशस्त किया।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे