आपदा प्रशिक्षण से रेलकर्मियों में बढ़ता है आत्मबल : संतोष
पूर्वी सिंहभूम, 06 जनवरी (हि.स.)। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की ओर से मंगलवार को इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केन्द्र में विंटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रशिक्षणार्थी लोको पायलटों को आपदा के दौरान सुरक्षा और बचाव कार्य करन
एक दिवसीय विंटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


एक दिवसीय विंटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


पूर्वी सिंहभूम, 06 जनवरी (हि.स.)। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस की ओर से मंगलवार को इलेक्ट्रिक लोको पायलट प्रशिक्षण केन्द्र में विंटर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्रशिक्षणार्थी लोको पायलटों को आपदा के दौरान सुरक्षा और बचाव कार्य करने का संकल्प दिलाया गया और सड़क और रेल दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को बचाने की इमरजेंसी रेस्क्यू विधि की मॉक ड्रिल कर प्रशिक्षुओं को तैयार किया गया।

मौके पर सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि आपदा प्रशिक्षण से रेलकर्मियों में आत्मबल बढ़ता है और साहसपूर्ण कार्य करने की भावना प्रबल होती है। उन्‍होंने बताया कि ठंड के दौरान चौक-चौराहों पर आग तापने (अलाव) के समय सुरक्षा बनाए रखने के लिए रेत और पानी रखने की आवश्यकता है। शिविर में आग लगने की स्थिति में फायर संयंत्र के प्रयोग, सीपीआर और वैण्डेज करने की विधि का प्रशिक्षण भी दिया गया।

मॉक ड्रिल डेमो सिविल डिफेंस डेमोस्ट्रेटर शंकर प्रसाद, अनामिका मंडल और गीता कुमारी ने प्रस्तुत की।

प्रशिक्षण शिविर में दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची, आद्रा, खड़गपुर, संतरागाछी, चक्रधरपुर, वंडामुण्डा और डोगवापोशी लोको पायलट उपस्थित थेे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक