रांची डीसी ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं
रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिन्हें उपायुक्त ने ध्यान से सुना। इस दौरान जमीन से जुड़े विवाद, जमीन
उपायुक्त सहित अन्य लोग


रांची, 06 जनवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आम लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिन्हें उपायुक्त ने ध्यान से सुना।

इस दौरान जमीन से जुड़े विवाद, जमीन के उपयोग की अनुमति और अन्य समस्याओं की शिकायतें सामने आईं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का जल्द, सही और साफ-सुथरे तरीके से समाधान किया जाए।

उपायुक्त ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि जनता दरबार के जरिए आम लोगों और प्रशासन के बीच सीधा संवाद होता है, जिससे समस्याओं का जल्दी हल निकलता है।

इस मौके पर राष्ट्रीय जतरा महोत्सव के आयोजकों ने भी उपायुक्त से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव हर साल मोरहाबादी मैदान में आयोजित होता है, जहां आदिवासी समाज की परंपरा, कला और संस्कृति को दिखाया जाता है।

आयोजकों ने इस साल 31 जनवरी से मोरहाबादी मैदान देने का अनुरोध किया। इस पर उपायुक्त ने उनके अनुरोध पर विचार करने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे