Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रामगढ़, 06 जनवरी (हि.स.)। शहर के बिहार फाउंड्री एवं कास्टिंग लिमिटेड से हो रहे प्रदूषण पर डीसी ने एक बार फिर संज्ञान लिया है। कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी कर उनसे एक्यूआई डिजिटल मीटर रीडिंग मांगी है। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने कारखाने से निकलने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदम के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। मंगलवार को कंपनी प्रबंधन को डीसी ने नोटिस जारी किया।
इस नोटिस में डीसी ने कहा है कि बिहार फाउंड्री एवं कास्टिंग लिमिटेड प्रतिष्ठान से निकलने वाले प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। इससे आसपास के क्षेत्र की आबादी और हरियाली प्रभावित हो रही है। पहले भी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए आवेदन के साथ वीडियो जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया था। इसके आधार पर प्रदूषण के स्थाई रोकथाम के लिए पहल करने का निर्देश दिया गया था। प्रदूषण की मात्रा के आंकलन के लिए प्रभावित क्षेत्र में तीन एक्यूआई डिजिटल मीटर स्थापित करते हुए डिजिटल मीटर की रीडिंग उपलब्ध कराने की बात जिला प्रशासन की ओर से कही गई थी। लेकिन कंपनी ने नियमित रूप से रीडिंग उपलब्ध नहीं कराई। प्रदूषण नियंत्रण के लिए अब तक प्रबंधक ने क्या-क्या कार्रवाई की है, इसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही प्रतिदिन सुबह 6 बजे, दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे की एक्यूआई डिजिटल मीटर रीडिंग भी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश