अवैध बालू डंप पर प्रशासन की दबिश, 200 टन बालू जब्‍त
कोडरमा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के सतगावां प्रखंड के टेहरो पंचायत अंतर्गत खाभ गांव में मंगलवार को अवैध रूप से बालू भंडारण की सूचना पर जिला खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खान निरीक्षक भाव प्रकाश महतो ने टीम के साथ पहुंच कर जांच
Sand


कोडरमा, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के सतगावां प्रखंड के टेहरो पंचायत अंतर्गत खाभ गांव में मंगलवार को अवैध रूप से बालू भंडारण की सूचना पर जिला खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खान निरीक्षक भाव प्रकाश महतो ने टीम के साथ पहुंच कर जांच की। वहां भारी मात्रा में बालू डंप पाया गया। ​बालू की मात्रा जांच के दौरान खान निरीक्षक ने बताया कि मौके पर लगभग 200 टन बालू डंप पाया गया है। खान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह बालू सड़क निर्माण कार्य के लिए रखा गया है। हालांकि, इतने बड़े पैमाने पर बालू डंप करने से संबंधित कोई वैध आदेश या कागजात पेश नहीं किए जा सका।​ इस मामले पर अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी ने बताया कि बालू डंप करने को लेकर न तो विभाग को कोई पूर्व सूचना दी गई थी और न ही इससे संबंधित कोई दस्तावेज कार्यालय को मुहैया कराया गया है।

वहीं प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे बालू स्टॉक को जब्‍त कर लिया है। खनन विभाग अब इस बात की जांच कर रहा है कि यह बालू किस स्रोत से लाया गया था और भंडारण के पीछे किसका हाथ है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के खनिज भंडारण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर