Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन-2026 से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के लिए गठित सभी कोषांगों के प्रभारी को चुनाव के लिये स्टैंड बाय मोड में रहने की बात कही।
उन्होंने विशेषकर कार्मिक विभाग को सभी जरूरी तैयारियों को अपडेट रखने पर बल दिया। चुनाव में जरूरी मानव बल की जरूरत का आंकलन करने और इसके अनुरूप डेटाबेस तैयार रखने पर बल दिया गया। इसी तरह वाहन कोषांग के पदाधिकारी को चुनाव संपन्न के लिये वाहनों का आकलन करने, मतपेटि और मतपत्र से जुड़े सभी कार्यों को दुरुस्त करने की बात कही गयी।
निर्वाचन व्यय कोषांग, सामग्री कोषांग को भी सभी जरूरी तैयारियों को प्रारंभ करने की बात कही। डीसी ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों से चुनाव मोड में आने और अपने-अपने स्तर से सभी तैयारियों को आकलन करने की बात कही।
बैठक में उपविकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सहायक समाहर्ता हिमांशु कुमार, नगरपालिका उप निर्वाचन पदाधिकारी रतन सिंह सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार