Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मंडी जिला में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडी सदर के तल्याहर बाल आश्रम व स्वामी विवेकानंद छात्रावास बाड़ी गुमानु में छात्र छात्राओं को फल कंबल वितरित किए गए।
वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मंडी के सेरी मंच पर रक्त दान शिविर, सुंदरकांड पाठ और गाजर का हलवा वितरित किया गया।उन्होंने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को बधाई दी और अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाल आश्रम और स्वामी विवेकानंद छात्रावास में फल और कंबल वितरण कर मनाया गया। उनके साथ नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट पूर्व पार्षद विशाल ठाकुर रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा