Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


डूंगरपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता और अवैध शराब तस्करी रोकथाम अभियान के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रतनपुर पुलिस चौकी टीम ने नेशनल हाईवे-48 पर कार्रवाई करते हुए एलईडी बल्ब और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आड़ में गुजरात ले जाई जा रही लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाशचंद्र सोनी के नेतृत्व में रतनपुर चौकी प्रभारी गोविंद सिंह मय जाब्ता उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली लेन पर नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुर की ओर से आ रहा एक टाटा कंपनी का बंद बॉडी कंटेनर अवैध शराब से भरा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कंटेनर को रुकवाकर जांच की। चालक ने वाहन में एलईडी बल्ब होने की बात कही, लेकिन कंटेनर खुलवाने पर आगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और पीछे हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन छिपाए हुए मिले। पुलिस ने कुल 74 कार्टन शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक प्रदीप पुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल निवासी भिवानी (हरियाणा) और उसके साथी अजय पुत्र फूलसिंह सुनार निवासी महेंद्रगढ़ (हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष