होशियारपुर टीम ने पठानकोट टीम को 75 रन से हराया, सेमीफाइनल पहुंची
कठुआ, 06 जनवरी (हि.स.)। 14वीं पुलिस शहीद स्मारक उत्तर क्षेत्र टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के नॉकआउट प्रारूप के तहत चल रहे मैचैं में विक्की 11 पठानकोट और साभी क्रिकेट क्लब होशियारपुर के बीच चैथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। साभी सीसी ने टॉस जी
Hoshiarpur beat Pathankot by 75 runs and reached the semi-finals.


कठुआ, 06 जनवरी (हि.स.)। 14वीं पुलिस शहीद स्मारक उत्तर क्षेत्र टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2025-26 के नॉकआउट प्रारूप के तहत चल रहे मैचैं में विक्की 11 पठानकोट और साभी क्रिकेट क्लब होशियारपुर के बीच चैथा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया।

साभी सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें ध्रुब सिंह ने 38 गेंदों में 6 चैकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए, वहीं सिद्धार्थ ने 21 गेंदों में 3 चैकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्की इलेवन पठानकोट की टीम लक्ष्य हासिल करने में असमर्थ रही और 18.3 ओवरों में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस दौरान दीपक ने 27 गेंदों में 3 चैकों और 4 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, वहीं मनीष ने 18 गेंदों में 1 चैके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इस प्रकार, सभी सीसी होशियारपुर टीम ने नॉकआउट आधार पर यह मैच 75 रनों से जीता और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चैथी टीम बनी, जबकि ध्रुब सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 38 गेंदों में 6 चैकों और 5 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया