Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा में गोली चलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस हादसे में एक किशोरी समेत कुल पांच लोग घायल हुए। घायलों के नाम मेरी नाग (37), सोनाली नाग (14), मोहम्मद नुरुल हक (35), संजिता प्रधान (41) और विप्लव सिंह (30) है। घटना के बाद बैंक के सुरक्षा गार्ड माणिक राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान सुरक्षा गार्ड के हाथ से बंदूक गिर गई, जिससे अचानक गोली चल गई। गोली बैंक के अंदर मौजूद कुछ लोगों के पैरों में लगी। जिससे पांच लोग घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से बैंक परिसर और आसपास के इलाके में भारी अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग बैंक से बाहर निकल आए।
सूचना मिलते ही विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को पहले विधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। जहां हालत बिगड़ने पर घायलों को सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। किशोरी सोनाली नाग की स्थिति पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इधर, घटना के बाद पुलिस ने बंदूक समेत सुरक्षा गार्ड माणिक राय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार