सीआरएसयू के छात्र ने ऑस्ट्रेलिया में हुई गीता ज्ञान निबंध प्रतियोगिता में हासिल किया तृतीय स्थान
प्रशंसा पत्र तथा 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया
छात्र प्रदीप को सम्मानित करते हुए।


जींद, 06 जनवरी (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र प्रदीप कुमार ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व स्तरीय गीता ज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर न केवल विश्वविद्यालय बल्कि हरियाणा प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। मंगलवार को जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता एसोसिएशन ऑफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया (एएचए) द्वारा ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की गई थी। जिसमें भारत सहित विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रदीप कुमार ने अपने गहन गीता ज्ञान और उत्कृष्ट लेखन कौशल के बल पर यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।

इस उपलब्धि के लिए प्रदीप कुमार को गीता संस्थान कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह के दौरान गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा प्रशंसा पत्र तथा 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। वीसी ने प्रदीप कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। हमारे विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत कर रहे हैं।

प्रदीप कुमार ने गीता के संदेश को विश्व स्तर पर पहुंचा कर यह सिद्ध किया है कि हमारे छात्र वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पूरी तरह सक्षम हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। प्रो. सैनी ने छात्र की सराहना करते हुए कहा कि प्रदीप कुमार की यह सफलता उनकी मेहनत, लगन और विश्वविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक वातावरण का परिणाम है। इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनती हैं। इस अवसर पर डा. विजय कुमार, कुलसचिव डा. राजेश बंसल, डा. अनुपम भाटिया, डा. भावना आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा