Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 06 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड के बीच तोरपा विधानसभा क्षेत्र में मानवता की मिसाल पेश करते हुए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने वृद्ध, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच मंगलवार की रात को रनिया प्रखंड के जापुद एवं झोराटोली में कंबल वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदीप गुड़िया ने स्वयं ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित किए और लोगों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि ठंड काफी बढ़ चुकी है, ऐसे में सभी लोग ठंड से बचाव करें, गर्म कपड़े पहनें और घर-आंगन में अलाव की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा, “मैं आप सभी का सेवक हूं। आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा हूं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप निसंकोच मुझसे संपर्क करें, मैं हरसंभव समाधान का प्रयास करूंगा।
इस सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड से जूझ रहे वृद्ध, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करना था। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के बीच कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलकता नजर आया। यह कार्यक्रम न केवल शारीरिक राहत देने वाला साबित हुआ, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और मानवीय मूल्यों को सशक्त करने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि किसी असहाय व्यक्ति के जीवन में थोड़ी-सी राहत पहुंचाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। मानवता ही ईश्वर है और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। लोगों का कहना था कि ऐसे सेवा कार्य जरूरतमंदों को सहारा देने के साथ-साथ समाज को संवेदनशील और जिम्मेदार बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा