बलरामपुर : समय-सीमा बैठक में विकास योजनाओं की सख्त समीक्षा, अनुशासन और जनसेवा पर कलेक्टर का जोर
बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में प्रशासनिक कामकाज को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन की प्रमुख योजनाओं, विभागीय प्रगति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर व
बैठक की फाेटाे।


बलरामपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में प्रशासनिक कामकाज को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासन की प्रमुख योजनाओं, विभागीय प्रगति और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विभागवार कार्यप्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में अनुशासन, जवाबदेही और योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। बैठक में आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली, सरगुजा ओलंपिक का प्रचार-प्रसार, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य सेवाएं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लेकर निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस ऑनबोर्डिंग से कार्य संस्कृति में अनुशासन और पारदर्शिता आएगी। सरगुजा ओलंपिक को लेकर कलेक्टर ने इसे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का महत्वपूर्ण मंच बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजन की जानकारी गांव, नगरीय निकाय, विद्यालय और युवाओं तक प्रभावी ढंग से पहुंचे, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें।

समर्थन मूल्य पर चल रही धान खरीद की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों में तौल, उठाव और बारदाना व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन रोकने के लिए चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी और कोचियों व बिचौलियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन आवास की विकासखंडवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्माणाधीन आवासों में तेजी लाने और अप्रारंभ आवासों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक प्रगति की नियमित समीक्षा पर भी जोर दिया। बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, वृद्धा आश्रमों और पीवीटीजी क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने रैन बसेरों की स्थिति की जानकारी लेते हुए वहां आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा, ताकि जरूरतमंदों और यात्रियों को राहत मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने एएनसी पंजीयन में प्रगति लाने, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान और नियमित फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से दूरस्थ और विशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने पर भी जोर दिया गया।

आयुष्मान भारत योजना और वय वंदन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही राजस्व प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय