Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सन्नी राज ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे के साथ गोविंदपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता की जांच की।
भ्रमण के दौरान डीडीसी ने परासी, मुर्गाबानी 1, मुर्गाबानी 4 और कुरूची 1 के आंगनवाड़ी केंद्रों के कक्ष, कक्षा, भंडार गृह, रसोईघर का निरीक्षण किया। साथ ही बिरसा सिंचाई कूप योजना के लाभुक आबिद अंसारी और इत्याख़्त अंसारी एवं अबुआ आवास योजना की लाभुक मेहरून निशा के यहां पहुंचकर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। भ्रमण के अंतिम चरण में डीडीसी ने गोड़टोपा, गोविंदपुर 2 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने परासी आंगनवाड़ी केंद्र में जल्द पानी की व्यवस्था करने, मुर्गाबानी 4 आंगनवाड़ी केंद्र में सोकपिट बनाने, कुरूची 1 के आंगनबाड़ी केंद्र में इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। वहीं बिरसा सिंचाई कूप के लाभुकों को पारा पीट बनाने का निर्देश दिया, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़टोपा में इलेक्ट्रिफिकेशन सहित शेष बचे कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त ने कहा कि भ्रमण के दौरान सभी स्थानों पर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की जांच की गई। इस दौरान जो भी त्रुटियां मिलीं उसे दूर करने और जल्द कार्य करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा