Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मऊ जिले की कोतवाली पुलिस और एसओजी ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 18 किलो 490 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये हैं। इसमें मुख्य अभियुक्त एक महिला है, जो पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ईलामारन ने मंगलवार काे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली नगर पुलिस, एसओजी, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान, रेलवे स्टेशन के पास एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली नाजमा और मुरादाबाद निवासी इमामी के रूप में हुई हैं। उनके पास से 16 पैकेटों में 18 किलो 490 ग्राम चरस बरामद हुई।
एसपी ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकारा कि वह मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं। नेपाल के रास्ते लाई गई चरस को रेल और सड़क मार्ग से गोरखपुर होते हुए मुरादाबाद व उत्तराखंड में सप्लाई करते हैं। आज भी भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनीडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एसपी ने बताया कि नेपाल के रास्ते से होते हुए रेल और रोड मार्ग के जरिए यूपी के मुरादाबाद व उत्तराखंड राज्य में मादक पदार्थ की खेप को पहुंचाई जा रही थी। यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसे और गहनता जांच की जा रही है। ये लोग किन-किन लोगों के सम्पर्क में थे इसके बारे में भी इनसे पूछताछ की जाएगी। ------------
हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र