Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अंबिकापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में संगठित तरीके से मवेशी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का सरगुजा पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
अंबिकापुर कोतवाली थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों के कब्जे से 6 रास मवेशी, 12 हजार 750 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त 3 पिकअप वाहन जप्त किए हैं। जप्त मशरूका की कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रार्थी ऋषिकेश मिश्रा, निवासी घुटरापारा चांदनी चौक अंबिकापुर, ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 जनवरी 2026 की रात करीब 11.30 बजे वह गंगापुर से रिंग रोड होते हुए अपने घर लौट रहे थे। नमनाकला रिंग रोड पर उन्होंने देखा कि तीन पिकअप वाहनों के पास 6–7 लोग मिलकर 4–5 मवेशियों को रस्सी से बांधकर जबरन वाहन में लोड कर रहे थे। मवेशियों के चिल्लाने पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने दो पिकअप वाहनों के नंबर नोट किए। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो आरोपित एक-एक मवेशी लोड कर तीनों वाहन लेकर फरार हो गए और दो मवेशियों को मौके पर छोड़ दिया। इस रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 14/26 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ कि इससे पूर्व थाना गांधीनगर और थाना कोतवाली क्षेत्र में भी मवेशी चोरी की घटनाएं दर्ज हैं, जिनमें स्कॉर्पियो वाहन से गायों की चोरी की गई थी। इन मामलों में भी अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रनपुरखुर्द बस्ती के आगे पानी टंकी के पास सुनसान स्थान पर अंधेरे में तीन पिकअप वाहन खड़े कर मवेशियों को लोड किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 07 एम 3169, जेएच 01 एफपी 1270 तथा एक बिना नंबर के पिकअप को पकड़ा। तीनों वाहनों में 2-2 रास कुल 6 रास मवेशी लोड मिले और मौके से 7 आरोपितों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अजहर खान, शोएब शाह, जुनैद आलम, अफसार, तकिर खान, आदम शाह और रेफाज खान, सभी निवासी साई टांगरटोली चौकी लोदाम थाना जशपुर जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) बताए। आरोपितों ने मेमोरेंडम कथन में मवेशी चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुए बताया कि वे खुले में घूम रहे एवं बंधे मवेशियों को चारपहिया वाहनों में लोड कर चोरी करते थे और उन्हें झारखंड के मवेशी बाजारों में ले जाकर बेचते थे। मवेशी बिक्री से प्राप्त 12,750 रुपये नकद जप्त किए गए हैं। जप्त मवेशियों को गौ सेवा मंडल सरगुजा के सुपुर्द किया गया है।
आईसीजेएस पोर्टल से प्राप्त जानकारी में सामने आया कि आरोपितों अजहर खान और जुनैद आलम के विरुद्ध पूर्व में भी मवेशी चोरी एवं पशु क्रूरता से संबंधित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अंबिकापुर शशिकांत सिन्हा, प्रभारी साइबर सेल अम्बिकापुर सहायक उपनिरीक्षक अजित कुमार मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अजय पांडे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, प्रधान आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, राहुल केरकेट्टा, जीतेश साहू, नितिन सिन्हा, विवेक राय, अतुल सिंह, अमरेश दास, दीपक पाण्डेय सक्रिय रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह