Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पटना, 06 जनवरी (हि.स.)। पटना जंक्शन एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में सहायक निदेशक बाल संरक्षण शैलेन्द्र कुमार चौधरी के पर्यवेक्षण में चाइल्ड हेल्प लाइन,मानव तस्करी रोधी इकाई,जीआरपी,आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 10 बालक एवं एक बालिका को जो नशा पान तथा भिक्षावृति में शामिल रहते हैं को रेस्क्यू किया है।
इनमें दो बच्चों सहित एक महिला को भी रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किये गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थापित कर बाल गृह एवं वालिका गृह में आवासित कराया गया है। साथ ही दो बच्चे सहित महिला को शांति कुटीर में आवासित कराया गया।
जिलाधिकारी पटना डॉ०त्यागराजन एस एम ने बाल संरक्षण एवं श्रम संसाधन विभाग के जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों को रेस्क्यू ड्राइव हमेशा चलाते रहने का निर्देश दिया था ताकि सड़क पर बच्चे नशा पान करते एवं भीख मांगते नजर न आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त