बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में कलर ऑफ़ राजस्थान से हाेगा रंगारंग आग़ाज़, संस्कृति और सहभागिता का अनोखा मंच
बीकानेर, 06 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में मनोरंजन और संस्कृति की श्रृंखला की शुरुआत गुरुवार 8 जनवरी को “कलर ऑफ़ राजस्थान” कार्यक्रम से होगी। लोकराग फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह मंचीय आयोजन राज
बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में कलर ऑफ़ राजस्थान से हाेगा रंगारंग आग़ाज़, संस्कृति और सहभागिता का अनोखा मंच


बीकानेर, 06 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में मनोरंजन और संस्कृति की श्रृंखला की शुरुआत गुरुवार 8 जनवरी को “कलर ऑफ़ राजस्थान” कार्यक्रम से होगी। लोकराग फाउंडेशन की ओर से आयोजित यह मंचीय आयोजन राजस्थानी परंपराओं, वेशभूषा, लोक-संगीत और सांस्कृतिक संवाद को एक साथ प्रस्तुत करेगा। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक पालीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में होगा, जहां दर्शक और प्रतिभागी दोनों के लिए जीवंत अनुभव मिलेगा।

लोकराग फाउंडेशन के निदेशक विनय थानवी व याेगेश खत्री ने बताया कि महिला और पुरुष प्रतिभागी पारंपरिक राजस्थानी परिधान, साज-सज्जा, चाल-ढाल और भाव-भंगिमा के साथ प्रस्तुति देंगे। प्रस्तुति के दौरान राजस्थानी संस्कृति से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे, जिनके आधार पर अंक निर्धारित होंगे। लोकराग के डायरेक्टर निखिल स्वामी ने बताया कि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विनर ट्रॉफी और गिफ्ट हैंपर दिए जाएंगे।

आयोजन में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव संजय जैन सांड सहित विशिष्ट अतिथि कुमार विप्लव, रामेश्वर बिश्नोई और ज्योतिषाचार्य अनिल पुरोहित की उपस्थिति रहेगी। पांच आमंत्रित निर्णायक प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का चयन करेंगे, जबकि संचालन आरजे उमंग करेंगे।

फाउंडेशन से जुड़े नरेश मारू ने बताया कि इस सांस्कृतिक श्रृंखला के तहत शुक्रवार 9 जनवरी को इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता होगी, जिसमें “बिज़नेस या नौकरी” विषय पर युवा प्रतिभागी अपने तर्क रखेंगे और श्रेष्ठ प्रस्तुति को ट्रॉफी दी जाएगी। शनिवार 10 जनवरी को “बैटल ऑफ़ मूव्स” डांस प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसके लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं। ट्रेड फेयर एक्सपो के अंतिम दिन 11 जनवरी को फैशन शो होगा, जिसमें कंटेम्पररी, वेस्टर्न और राजस्थानी थीम पर प्रतिभागी प्रस्तुति दे सकेंगे। सभी श्रेणियों में विजेताओं को ट्रॉफी और गिफ्ट दिए जाएंगे।

आयोजकों ने शहरवासियों, युवाओं और परिवारों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव का हिस्सा बनें, प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाएं और बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो में राजस्थान की जीवंत विरासत का आनंद लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव