एसडीएम ने किया भूमि अभिलेखों की समीक्षा
बक्सर, 06 जनवरी (हि.स.)। डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न हल्कों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मचारियों द्वारा संधारित भूमि संबंधी पंजियों का गहन परीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की अद्यतन
समीक्षा करते एसडीएम


बक्सर, 06 जनवरी (हि.स.)। डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न हल्कों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व कर्मचारियों द्वारा संधारित भूमि संबंधी पंजियों का गहन परीक्षण किया गया तथा अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। एसडीएम ने यह सुनिश्चित किया कि सभी रजिस्टर नियमों के अनुरूप संधारित हों और किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।

निरीक्षण क्रम में परिमार्जन, दाखिल–खारिज, अभियान बसेरा एवं लैंड बैंक से संबंधित कार्यों की प्रगति की भी बारीकी से जांच की गई। संबंधित कर्मचारियों से लंबित मामलों की जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम डुमरांव ने कहा कि भूमि से जुड़े मामलों में पारदर्शिता और समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि नागरिकों से जुड़ी भूमि संबंधी सेवाओं का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के भीतर और नियमों के अनुरूप किया जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की भूमि प्रबंधन एवं आवासीय योजनाओं का लाभ वास्तविक और पात्र लाभुकों तक पहुंचाने के लिए अभिलेखों का अद्यतन रहना अनिवार्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा