‘2026 में भाजपा ही बनाएगी सरकार’, गोसाबा में लाकेट चटर्जी का दावा
दक्षिण 24 परगना, 06 जनवरी (हि.स.)। गोसाबा विधानसभा क्षेत्र में 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार दोपहर गोसाबा विधानसभा के अंतर्गत बेलतली इलाके में आयोजित एक राजनीतिक सभा में भाजपा नेता लाकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्र
‘2026 में भाजपा ही बनाएगी सरकार’, गोसाबा में लाकेट चटर्जी का दावा


दक्षिण 24 परगना, 06 जनवरी (हि.स.)। गोसाबा विधानसभा क्षेत्र में 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार दोपहर गोसाबा विधानसभा के अंतर्गत बेलतली इलाके में आयोजित एक राजनीतिक सभा में भाजपा नेता लाकेट चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि 2026 में भारतीय जनता पार्टी ही पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।

सभा को संबोधित करते हुए लाकेट चटर्जी ने कहा, “2021 में हम सफल नहीं हो सके, 2024 में भी नहीं, लेकिन 2026 में हम जरूर सरकार बनाएंगे।” उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सुंदरबन के विकास को लेकर केवल दावे करने का आरोप लगाया।

लाकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री सुंदरबन को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुंदरबन में न तो सड़कें हैं, न पीने का पानी, और न ही नदी पार करने के लिए मजबूत जेटी। उन्होंने मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार सिर्फ खोखले वादे कर रही है।

भाजपा नेता ने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस जिस 30 प्रतिशत मुस्लिम वोट बैंक पर भरोसा करती थी, वह भी अब उससे मुंह मोड़ चुका है और इसका असर आगामी चुनावों में दिखाई देगा।

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी लाकेट चटर्जी ने राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “बेटियां ही हमारी दुर्गा हैं, लेकिन तृणमूल सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे पा रही है और दूसरी ओर दुर्गा मंदिर बना रही है। पहले महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”

सभा के दौरान लाकेट चटर्जी ने महिलाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव के समय वोट लूटने या भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जाती है, तो महिलाएं झाड़ू लेकर इसका विरोध करें। उन्होंने यह भी कहा कि सुंदरबन की महिलाएं साहसी हैं और तृणमूल के दबाव के बावजूद भाजपा की सभा में पहुंची हैं।

वहीं, लाकेट चटर्जी के आरोपों पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। स्थानीय जिला परिषद सदस्य अनिमेष मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में सुंदरबन के लोगों के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।

अनिमेष मंडल ने भाजपा पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री के विकास कार्य दिखाई नहीं देते और वे केवल राजनीति करने के लिए भ्रामक बयानबाजी कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय